1:- ई डिस्टिक से आय, जाति, निवास का रिपोर्ट कैसे लगाएं
दोस्तों आज हम आप लोगों को बताएंगे कि आप आसानी से खसरा को कैसे फीड कर सकते हैं। सबसे पहले आपको लेखपाल ऐप डाउनलोड करना होगा यदि आप अपने पहले से ही डाउनलोड कर लिया है तो उसको अपडेट कर लीजिएगा उसके बाद निम्न स्टेप में आप अपना फीडिंग आसानी से कर सकते हैं।
1. सबसे पहले आपको लेखपाल एप्लीकेशन को ओपन करना होगा। यदि आप इस एप्लीकेशन को पहली बार ओपन करेंगे तो पहले इंटरफेस पर आपसे आपका नाम पूछा जाएगा उसके बाद नीचे दिए हुए नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कीजिए। (यदि आप पहले से साइन अप किए हैं तो लॉगिन कर सकते हैं) जैसे ही नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करेंगे आपको स्टेट चुनने करने का ऑप्शन दिख जाएगा। आपको उत्तर प्रदेश सिलेक्ट करके ओके के ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप अपने राज्य को सिलेक्ट करेंगे उसके बाद आपको नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट के जैसा इंटरफ़ेस दिखेगा। उसमें आपको न्यू लिंक के ऑप्शन में तीन बटन दिखेंगे जिसमें पहला खसरा फीड रबी फसल, खसरा फीड खरीफ फसल और जायद फसल का ऑप्शन दिखेगा। आपको जिस फसल में अपना खसरा फीड करना है। उस वाले बटन पर क्लिक करें जैसा कि स्क्रीनशॉट दिखाया गया है
2. उसके बाद आपसे पासवर्ड पूछा जाएगा आप अपना पासवर्ड दर्ज करके ओके के बटन पर क्लिक कर दीजिए इससे आपको अपना पासवर्ड लॉगइन करते समय बार-बार नहीं डालना होगा।
3. लॉग इन करने के पश्चात आपको ऊपर Choose hear for select list का ऑप्शन दिखेगा। जिसमें से आप अपने फीडिंग के हिसाब से ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं जिससे आपको बार-बार ऑप्शन को भरने की आवश्यकता नहीं होगी। इस प्रकार आप अपने खसरे को आसानी से फीड कर सकते हैं।
4. इसी प्रकार आप खरीफ की फसल और जायद की फसल में भी आसानी से फीडिंग कर सकते हैं।
5. इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके यदि आपको कोई परेशानी होती है या आप हमें अपना सुझाव देने के लिए उत्सुक हैं तो अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है Send thought for improve के ऑप्शन पर क्लिक करके हमें अपना विचार भेज सकते हैं आपके समझ के लिए धन्यवाद।
6 Comments
Login nahi ho raha hay
ReplyDeleteLogin kaise krna h , ho hi nahi raha h
DeleteEmail id nahi le raha hai
ReplyDeleteEmail id nahi le raha hai
ReplyDeleteFire service disable
ReplyDeletePayment issue
ReplyDeleteThanks for feedback.