वचन किसे कहते हैं


 वचन :- संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, आदि शब्दों के जिस रुप से संख्या का बोध होता है उसे वचन कहते हैं।

हिंदी में वचन दो प्रकार के होते हैं जो निम्नलिखित हैं।


1 एकवचन

2 बहुवचन


एकवचन :- एक वस्तु का बोध कराने वाले शब्दों को हम एक वचन कहते हैं।

जैसे :- चींटी, किताब इत्यादि


बहुवचन :- दो या दो से अधिक शब्दों का बोध कराने वाली वाक्यों को हम बहुवचन कहते हैं।

जैसे:- चीटियां, किताबें इत्यादि

Post a Comment

0 Comments